03/08/2022
पीसीएस मुख्य परीक्षा अगस्त में कराने का विरोध

देहरादून। भाजपा नेता व पूर्व आंदोलनकारी रविंद्र जुगुरान के नेतृत्व में युवाओं ने पीसीएस मुख्य परीक्षा अगस्त में कराने का विरोध किया है। उन्होनें सीएम के सचिव शैलेश बगोली के माध्मय से उन्हें इसका ज्ञापन भेजा है। जिसमें परीक्षा दिसंबर के बाद कराने की मांग की गई है। रविंद्र जुगरान के अनुसार आयोग ने पांच साल बाद पीसीएस की मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 से 23 अगस्त के बीच निर्धारित किया है। जबकि आयोग ने 31 दिसम्बर 2022 तक के जारी कैलेण्डर में पीसीएस मुख्य परीक्षा का उल्लेख नहीं किया था। जिससे अभ्यर्थी यह विश्वास करके तैयारी कर रहे थे कि मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2022 के बाद ही होगा। वहीं लोअर पीसीएस की परीक्षा 28 अगस्त से निर्धारित थी। ऐसे में दोनों परीक्षाओं से स्थानीय युवाओं को नुकसान होगा। ऐसे में पीसीएस परीक्षा आगे की जाए।