पौड़ी विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल

अंग्रेज दो चार साल और रहते तो पौड़ी का विकास हो जाता : राजकुमार पोरी
देहरादून(आरएनएस)। पौड़ी के भाजपा विधायक राजकुमार पोरी का एक बयान सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बयान में विधायक पोरी कह रहे हैं कि अंग्रेज दो- चार साल और रहते तो पौड़ी का विकास हो जाता। बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटक स्थलों में मसूरी के बाद पौड़ी का नंबर आता है। मैं समझता हूं कि अंग्रेज दो -चार साल और रहते तो पौड़ी का विकास हो जाता। उन्होंने कहा आजादी जल्दी मिल गई और अंग्रेज चले गए इस वजह से पौड़ी छूट गया। विधायक पोरी का यह बयान सोमवार को खूब वायरल हुआ।
बड़ी संख्या में लोगों के सोशल मीडिया में भी इसे शेयर किया गया। कई लोगों ने इस पर टिप्पणी भी की और भाजपा को घेरने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लोगों ने लिखा कि पौड़ी उत्तराखंड को सर्वाधिक सीएम देने वाला जिला है और जब पौड़ी के यह हाल हैं तो अन्य जिलों की स्थिति को आसानी से समझा जा सकता है। उधर, विधायक पोरी से वायरल वीडियो के बाबत कई संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।