बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पौड़ी। पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर बैंग्वाड़ी के समीप बीते रविवार को हुए हादसे में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। कोतवाली पौड़ी पुलिस ने कार चालक की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, लोगों के चोटिल होने व वाहन को नुकसान पहुंचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर ली है। मामले की जांच बाजार चौकी प्रभारी हेमकांत सेमवाल सौंप दी गई है। पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर बीते रविवार शाम करीब तीन बजे पौड़ी से 32 सीटर बस 25 सवारियां लेकर श्रीनगर को रवाना हुई। लेकिन राजमार्ग पर बैंग्वाड़ी के समीप श्रीनगर की ओर से आ रही कार और बस आमने-सामने आ गए। कार के बचाव में बस चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई थी। जिस पर घायलों को उप जिला चिकित्साल श्रीनगर व जिला अस्पताल पौड़ी भेजा था। बताया कि कार चालक दीप सिंह की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, लोगों के चोटिल होने व कार को नुकसान पहुंचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि बाजार चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version