पौड़ी-श्रीनगर हाइवे को ठीक करे एनएच

पौड़ी। पौड़ी-श्रीनगर खस्ता हाल हाईवे को लेकर पौड़ी के डीएम ने एनएच अफसरों को इसे ठीक करने के निर्देश दिए है। हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे होने पर नाराजगी जताई और तीन दिन के भीतर इस पर काम शुरू करने के लिए कहा। पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर कई स्थानों पर गड्ढे हैं। एनएच ने इस दौरान मिट्टी भरकर इन गड्ढों को भरा लेकिन दो-तीन दिन में ये मिट्टी हट गई जिसके कारण मुसाफिरों को हाईवे पर चलने पर परेशानियां हो रही है। पौड़ी के समीप यूनियन बैंक पास ही सड़क पर गदेरे का पानी आने से यहां सड़क बेहद खराब है। डीएम ने इसे भी आरसी से ठीक करने को लेकर एनएच के ईई बलराम को कहा है। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि निर्वाचन का काम भी शुरू हो गया है। ऐसे में ये काम जल्दी से किया जाए। इसके बाद पूरी मिशनरी निर्वाचन में ही व्यस्त हो जाती है। डीएम ने कहा दूरभाष पर ईई से सड़क का निरीक्षण गुणवत्ता से करने को कहा। डीएम ने कहा कि ऐसा न हो कि फिर 15 दिन में ही सड़क ऊबड़-खाबड़ मिले।


Exit mobile version