पौड़ी में प्राइमरी शिक्षकों के तबादलों की तैयारी
पौड़ी(आरएनएस)। जिले में बेसिक शिक्षकों के तबादलों की तैयारियां तकरीबन अंतिम चरण में है। इससे पूर्व एडीएम की अध्यक्षता में तबादला समिति की बैठक शिक्षकों के तबादलों को लेकर विस्तार से चर्चा हो चुकी है। ऑन लाइन पोर्टल पर शिक्षकों की सूची को अपलोड किए जाने की तैयारियां इन दिनों चल रही है। पोर्टल पर इससे पहले जिले में रिक्त पदों से लेकर पात्रता की सूची अपलोड कर दी गई थी। अब सुगम से दुर्गम, दुर्गम से सुगम, पति -पत्नी, आदि विभिन्न श्रेणियों के तबादलों की जद में आने वाले शिक्षकों की सूची भी ऑन लाइन कर दी जाएगी। पौड़ी के डीईओ बेसिक नागेंद्र बर्तवाल ने बताया कि समिति की बैठक के बाद तबादलों को लेकर सूची बनाई जा रही है। जिले में करीब साढ़े पांच सौ शिक्षक तबादलों के लिए पात्र हैं। अब शिक्षकों के नामों की सूची भी ऑनलाइन करने को लेकर काम हो रहा है। दो -तीन दिन के अंदर यह सूची ऑनलाइन कर दी जाएगी। इसके बाद तबादलों को लेकर एक सप्ताह के भीतर आपत्तियां भी मांगी जाएगी। इनका निस्तारण करते हुए शिक्षकों के तबादले कर दिए जाएंगे।