पौड़ी में डीएम ने अफसरों के साथ पिरूल किया जमा

पौड़ी(आरएनएस)।  जंगलों में बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की पहल पर पिरूल संकलन अभियान की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य जंगलों से सटे कार्यालयों, बसावटों व सार्वजनिक परिसंपत्तियों को आग से सुरक्षित करना है। बीते सोमवार की देर शाम को जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के निकट चीड़ वन क्षेत्र से लगे ब्लाक कार्यालय परिसर के पास अफसरों व कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर पिरूल संकलन किया गया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार सफाई और पौधरोपण अभियानों को जनसहभागिता से सफल बनाया गया, उसी प्रकार इस अभियान को भी चलाया जाएगा। कहा कि सभी विभागीय अफसरों अपने-अपने क्षेत्र में पिरूल संकलन हेतु योजना बनाएं। कहा कि चीड़ के पेड़ों से गिरने वाली सूखी पत्तियां (पिरूल) वनाग्नि का प्रमुख कारण होती हैं, जिन्हें समय रहते हटाकर संभावित क्षति से बचा जा सकता है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरों, स्कूलों, कार्यालयों और अन्य परिसंपत्तियों के आसपास पिरूल संकलन अभियान राजस्व व वन विभाग के क्षेत्रीय अफसरों की देखरेख में चलाया जाए। पहल के तहत करीब 70 से 80 किलो पिरूल जमा किया गया। डीएम ने जमा किए गए पिरूल को प्रोसेसिंग यूनिट तक ले जाने के लिए नगर पालिका पौड़ी के अधिशासी अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम दीपक रामचंद्र शेट, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, ईओ शांति प्रसाद जोशी आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!