पौड़ी में चार महीने बाद बरसे मेघ

पौड़ी(आरएनएस)।  गुरुवार को सुबह से दिन तक रुक रुककर होती रही। सितंबर माह के बाद पहली बार क्षेत्र में मेघ बरसे हैं। लंबे समय से बारिश न होने के कारण धरती सूखी हो गई थी। बारिश न होने से खेती-बाड़ी को नुकसान होने के साथ ही नदियों, जलस्रोतों का जलस्तर भी घटता जा रहा था। दूसरी ओर सूखा पड़ने से जंगलों में भी आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। बारिश होने से अब राहत मिली है। सुबह तक घने बादलों के साथ बारिश होने से दीवा व गुजड़ूगढ़ी की चोटियों पर ऊंचे स्थानों पर बर्फवारी की उम्मीद जगी थी, लेकिन दोपहर बाद बारिश बंद होने से फिलहाल बर्फबारी की संभावना धूमिल हो गई। सहायक कृषि अधिकारी विनोद पटवाल का कहना है कि सूखा पड़ने से रवि की फ़सल को भारी नुक़सान हुआ है। बारिश होने से थोड़ा बहुत सुधार हो सकता है। वहीं, पौड़ी में भी सुबह से ही बारिश होती रही। जिले के चोरीखाल में हल्की बर्फबारी हुई।

error: Share this page as it is...!!!!