पौड़ी में वकीलों ने किया एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन

पौड़ी। बार काउंसिल उत्तराखंड के आह्वान पर पौड़ी में जिला अधिवक्ता संघ ने जिला न्यायालय परिसर के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कोर्ट में गुरुवार को कामकाज प्रभावित रहा। गुरुवार को जिला न्यायालय के पास विधि भवन में धरना देते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदेश के अधिकांश न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं से गरिमापूर्ण व्यवहार न किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बार काउंसिल उत्तराखंड के आवाहन पर पौड़ी जिले के सभी न्यायालयों में आज सभी अधिवक्ता गण कार्य बहिष्कार पर है। अधिवक्ताओं ने कहा कि कुछ न्यायालयों में अधिवक्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है जबकि बेंच और बार दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से अधिवक्ताओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। न्यायालयों में शीघ्र ही अधिवक्ताओं के लिए रवैया बदला नहीं गया तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन पौड़ी के अध्यक्ष मेहरबान सिंह भंडारी, सचिव आमोद नैथानी, एडवोकेट विनोद चमोली, वरिष्ठ अधिवक्ता डीएस रावत, केपी डंगवाल, पूरण सिंह नेगी, दिगपाल सिंह नेगी, विनोद कुमार, प्रेम बल्लभ पंत, मुकेश नौटियाल, डीएन शाह, कांति मैठाणी, महेश बलूनी, विनोद भंडारी, कमल बमराडा, रश्मि, ममता, लक्ष्मी, कुसुम नेगी आदि मौजूद रहे।