पौड़ी में गुलदार की दहशत बरक़रार

पौड़ी। शहर में शाम ढलते ही गुलदार के दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत बनी है। जिला चिकित्सालय पौड़ी के सरकारी आवासीय कालोनी परिसर में बीते शनिवार की शाम को एक गुलदार दिखाई दिया। हालांकि ऐतिहात के तौर पर तब वन विभाग ने आवासीय परिसर में गश्त लगाने के साथ ही पिंजरा लगाया हुआ है, लेकिन गुलदार अभी तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। शहर के जिला अस्पताल की आवासीय कालोनी में गुलदार की धमक से डॉक्टरों, कर्मचारियों व शहरवासियों में दहशत बनी है। शनिवार की देर सायं को भी माल रोड क्षेत्र में स्थानीय लोगों को गुलदार दिखाई दिया। जिस स्थान पर गुलदार दिखा, वह आबादी वाला क्षेत्र हैं। हालांकि वन विभाग ने यहां पर बीते गुरुवार को यहां पर पिंजरा लगा दिया था लेकिन गुलदार अभी तक तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। जिससे लोगों में गुलदार की दहशत बनी है। इधर रेंजर पौड़ी अनिल भट्ट का कहना है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ ही लगातार गश्त की जा रही है।