पौड़ी में बारिश से स्टेट हाइवे सहित 33 सड़कें बंद

पौड़ी। पौड़ी जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण एक स्टेट हाईवे भिकायासैंण-बूगीधार-मेहलचौरी -चौखुटिया सहित 33 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। बंद सड़कों में एक मुख्य जिला मार्ग मैठाणा घाट- रसिया महादेव- नौलापुर भी शामिल है। बंद होने वाली सड़कों में से चार सड़के ऐसी भी जिन पर शनिवार तक ही यातायात बहाल हो सकता है। अधिकतर ग्रामीण सड़कों के यातायात के लिए बंद हो जाने के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की आवाजाही बाधित हो गई है। हालांकि लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई है। लगातार बारिश के कारण सड़कों को खोलने में दिक्कत हो रही है। सड़क एक बार खुलने के बाद दुबारा फिर बाधित हो जा रही है। गुरुवार की सुबह से ही जिले में बारिश का सिलसिला जारी रहा। तेज बारिश के कारण सड़कों पर भारी मलबा और बोल्डर आ जाने से सड़के यातायात के लिए बाधित हो गई है। पाबौ डिवीजन में आधा दर्जन सड़कों पर बारिश के कारण यातायात गुरुवार को ठप रहा। हालांकि लोनिवि ने बंद सड़कों को खोलने का काम सुबह से ही शुरू कर दिया था। पाबौ लोनिवि के ईई कलम सिंह ने बताया कि डिवीजन की 5 सड़कों को शाम तीन बजे तक खोल दिया गया है। अन्य दो सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। वहीं जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ही 15 सड़के बारिश के कारण बंद हुई है।बंद सड़कों में डुगरीपंथ-छातीखाल, सौंड-गजेली, नोडखाल-नांद, हल्दूखाल-कमान्दा, थलीसैंण-मुसेटी, -धाधणखेत, श्रीकोटखाल-रीठाखाल, चोपड्यूं-सरणा, स्योली कांडा-घंडियाली-करतोली, चैरी-मंथगांव, तिरपालीसैंण-डुगरी, पैठाणी-मलूंड, पैठाणी-थापली, बाली-मथाणा आदि सड़के शामिल है। इनमें कुंणधार-कलुण, डाबखाल, सासौ-मासौ सहित चार सड़के ऐसी है जो शनिवार तक ही यातायात के लिए खुल सकेगी। लोनिवि के मुताबिक इन सड़कों पर कई स्थानों पर मलबा आने के साथ ही पुश्ते भी टूटे है। पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बंद सड़कों को त्वरित गति से खोलने के निर्देश दिए है। जिले में अभी तक सर्वाधिक बारिश 57 एमएम पौड़ी तहसील में रिकार्ड की गई है और सबसे कम 3 एमएम सतपुली में हुई है। कोटद्वार में 15, धुमाकोट में 12, चाकीसैंण में 10 और चौबट्टाखाल तहसील में 12 एमएम के साथ ही लैंसडौन, थलीसैंण व यमकेश्वर में 5-5 एमएम बारिश हुई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!