पौड़ी: जिले में 61 स्कूलों को जल्द मिलेगी पेयजल सुविधा
पौड़ी। जिले में पेयजल की समस्या से जूझ रहे 61 स्कूलों को जल जीवन मिशन के तहत इसी महीने तक पानी उपलब्ध हो जाएगा। तब तक इस स्कूल के बच्चों को वाटर बोतल उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम ने समग्र शिक्षा एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिला परियोजना समिति की बैठक में अफसरों को यह निर्देश दिए। बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत जरूरतमंद बच्चों को संचालित योजना का लाभ मिल सके इसके लिए अफसर लगातार निगरानी रखे। कहा कि नंदा गौरा योजना में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य की मदद से गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूल स्तर पर ही चिह्नित कर उन्हें योजना की जानकारी दी जाए। कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व गलत सूचनाओं को रोकने के लिए प्रधानाचार्यों की जवाबदेही तय की जाए। जिन स्कूलों में विद्युत व्यवस्था उपलब्ध नहीं है उन्हें चिह्नित करें। कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने अफसरो से स्कूलों में मिड डे मील, शौचालय, अध्यापकों से संबंधित शिकायतों, शैक्षिक भ्रमण आदि की जानकारी भी ली। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे, सीईओ डा.आनंद भारद्वाज आदि शामिल थे।