जल संस्थान के आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार शुरू

पौड़ी। जल संस्थान के आउटसोर्स कर्मियों ने बुधवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। पौड़ी के जल संस्थान विभाग के तहत आने वाले आउटसोर्स कर्मचारी मानदेय का भुगतान समय पर न करने से नाराज चल रहे हैं। बुधवार को कार्यबहिष्कार करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि कई बार मानदेय बढ़ाने व समय से भुगतान को लेकर विभाग को अवगत कराया गया लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि जब तक समस्याओं का हल नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, जलकल कर्मियों की हड़ताल का असर शहर की पेयजल आपूर्ति पर ना पड़े इसको लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके रॉय ने बताया कि स्थाई जलकल कार्मिकों के जरिए व्यवस्था बनाई जा रही है। बताया कि यह स्थिति क्यों आई है इसको लेकर संबंधित ठेकेदार से भी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और कर्मचारियों की समस्या हल की जाएगी। कार्यबहिष्कार करने वालों में शिवचरण, राजा, पदम, राकेश, महाराज, गोपी कृष्ण, इंद्रमोहन, असलम, विक्की आदि शामिल थे।


Exit mobile version