पत्रकार पर टिप्पणी करने पर माफ़ी मांगे पार्षद पति: बालकृष्ण शास्त्री
हरिद्वार। भाजपा पार्षद के पति द्वारा सोशल मीडिया पर पत्रकार के खिलाफ की टिप्पणी किए जाने पर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पार्षद पति द्वारा सोशल मीडिया पर की गयी टिप्पणी को पत्रकारों को बदनाम करने वाला बताते हुए पत्रकारों की सबसे बडी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने विरोध जताया है। एनयूजे जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर पार्षद पति व भाजपा नेता सचिन बेनीवाल ने पत्रकार का नाम लिए बगैर पत्रकार पर शराब पीने और एक नेता की चमचागिरी करने का आरोप लगाया था। संस्था भाजपा नेता से मांग करती है कि उक्त पत्रकार का नाम तथ्यों के साथ उजागर करें। अन्यथा पत्रकारों को बदनाम करना बंद करें। जो टिप्पणी सोशल मीडिया पर भाजपा नेता द्वारा की गई है। उसे वापस लें और माफी मांगे। भाजपा नेता की इस टिप्पणी से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि पार्षद पति ने माफ़ी नहीं मांगी तो भाजपा के जिला और प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष शिकायत दर्ज की जाएगी।