पत्नी से विवाद में ससुराल पक्ष ने दामाद को पीटा

रुड़की(आरएनएस)।  गंगनहर कोतवाली को शाहपुर निकट सर्वज्ञ पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले गौरव कुमार ने तहरीर देकर बताया की पत्नी से बीते शुक्रवार को देर रात पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पत्नी ने अपने परिजनों को फोन कर घर बुला लिया था। पत्नी की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोग घर पहुंचे थे। आरोप है कि घर में घुसते ही मारपीट कर घायल कर दिया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष घर से फोन, सोने के जेवरात के साथ पत्नी और पुत्र को अपने साथ लेकर चले गए। घायल अवस्था में पड़ोसियों की मदद से परिवार को फोन किया था। जिसके बाद पिता पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर से परिवार के साथ घर पहुंचे थे। परिवार के लोगों ने घायल अवस्था में अस्पताल में उपचार कराया था।


Exit mobile version