पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
पुलिस को तहरीर देकर एक पति ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। आरोप है कि पत्नी परिजनों से संबंध न रखने का दबाव बनाती रहती है। विरोध करने पर परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पति ने अपनी पत्नी से जान माल का खतरा भी बताया है। सिविल लाइंस कोतवाली, रूड़की को छुटमलपुर हाल न्यू आदर्श नगर निवासी युवक ने बताया कि 27 जून 2019 को इकबालपुर क्षेत्र निवासी युवती से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों के बीच छह महीने तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन उसके बाद पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करने लगी। गाली-गलौज कर कई बार धक्का-मुक्की की गई। आरोप है कि पत्नी अब परिजनों से संबंध न रखने का दबाव बना रही है। विरोध करने पर पत्नी ने परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पीडि़त पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी के बढ़ते उत्पीडऩ की शिकायत की है। पुलिस से मांग की है कि वह उसकी पत्नी को कोतवाली बुलाकर समझा-बुझाकर उसकी पारिवारिक जिंदगी को उजडऩे से बचा ले। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि दंपति के बीच विवाद चला आ रहा है। दंपति की काउंसलिंग कर उनका विवाद शांत कराया जाएगा।