पति ने शिक्षिका पत्नी को गर्म चिमटे से जलाया, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी एक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी को गर्म चिमटे से जला दिया। आरोप है कि पत्नी ने पत्नी के साथ मारपीट भी की। पुलिस पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ मनोहर भंडारी के मुताबिक हेत्तमपुर रोशनाबाद निवासी सोनम ने शिकायत कर बताया कि वह मूल रूप से बिजनौर निवासी है और इस दिनों अपने पति सोमपाल के साथ किराये के मकान शर्मा बिल्डिंग रोशनाबाद में रह रही है। बताया कि पति एक कंपनी में यहां काम करता है, जबकि वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। आरोप लगाया कि आए दिन पति अपनी भाभी प्रियंका, दोस्त गौरव उर्फ पवन, विकास के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हैं। परिवार और रिश्तेदारों का इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। घटना शुक्रवार रात की थी, जब वह घर पर थी। आरोप है कि मामूली बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि पति ने उसे रोटी सेकने वाले गर्म चिमटे से भी पीटा और उसे दाग दिया, जिससे शरीर का काफी हिस्सा जल गया। अगले दिन शनिवार को महिला ने माता-पिता को जानकारी दी, जिसके बाद परिवार हरिद्वार पहुंचा और पुलिस में शिकायत की। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version