05/09/2021
पत्नी को लेने गये युवक से ससुरालियों ने की मारपीट

रुद्रपुर। पत्नी को लेने गये एक युवक पर ससुरालियों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि उस पर धारदार हथियारों से वार किये गये। इससे वह घायल हो गया। युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस्लाम नगर निवासी इस्लाम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व उसका विवाह पास के ही गांव से हुआ था। कुछ समय पहले इस्लाम काम करने के लिए बाहर गया, इस दौरान उसकी पत्नी मायके चली गयी। रविवार को वह लौटा और पत्नी को लेने उसके मायके पहुंचा। आरोप है कि वहां किसी बात पर विवाद के बाद ससुरालियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा। पुलिस ने तत्काल मेडिकल के लिये स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। थाना प्रभारी सतीश कापड़ी ने बताया मामले की जांच की जा रही है।