पति समेत दो लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।    गंगनहर में डूबकर लापता हुई विवाहिता के मामले में पुलिस ने पति समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। एसडीआरएफ की टीम की ओर से विवाहिता की तलाश में अभियान भी चलाया जा रहा है। थाना हस्तिनापुर मेरठ यूपी निवासी अतेंद्र कुमार का विवाह मुजफ्फरनगर के गांव लीला जलालपुर थाना रामराज निवासी मनीषा के साथ करीब छह साल पूर्व हुआ था। बुधवार को मनीश अपने पति की दोस्त रवि के साथ बाइक से हरिद्वार जा रही थी। इस बीच कांवड़ पटरी पर नसीरपुर-मोहम्मदपुर पर बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिरी पड़ी थी।

शेयर करें..