पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  पुलिस ने एक विवाहिता की मौत के मामले में पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस और मृतक विवाहिता के परिजनों को फिल्हाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। गंगनहर कोतवाली को भिस्तीपुर थाना झबरेड़ा निवासी कुलदीप ने तहरीर देकर बताया कि बहन राखी का विवाह 11 मार्च 2012 को अजीत कुमार पुत्र अमरपाल निवासी शिवपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर के साथ किया था। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बहन को ससुराल पक्ष दहेज के लिए काफी परेशान करने लगा था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने बहन के ससुराल पक्ष की मांगें थोड़ी-थोड़ी कर पूरी कर दी थी। लेकिन उसके बावजूद ससुराल पक्ष ने बहन का उत्पीड़न बंद नहीं किया था। मनमुटाव होने पर बहन को परिवार के लोग घर भी ले आए थे। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर बहन को फिर ससुराल भेज दिया गया था। ससुराल पक्ष की शिकायत थाना झबरेड़ा में भी की गई थी। जहां पुलिस ने भी ससुराल पक्ष को फटकार लगाकर आइंदा से बहन को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी थी। आरोप है कि सोमवार को बहन की गला घोटकर सेक्टर रोड गणेशपुर के कमरे में हत्या कर दी गई। हालांकि ससुराल पक्ष से पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम हाउस और गंगनहर कोतवाली में भी विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने की आशंका जताई थी। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि पति अजीत कुमार पुत्र अमरपाल, सास रेखा पत्नी अमरपाल, ससुर अमरपाल पुत्र नर सिंह और देवर अभिषेक पुत्र अमरपाल निवासी शिवपुर देवबंद जिला सहारनपुर के खिलाफ हत्या और षडयंत्र रचने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवाहिता की मौत किन परिस्थिति में हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल पाएगा।


Exit mobile version