पति ने पत्नी को कमरे में बंद कर पीटा, झोंका फायर

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी को घर पर बच्चों से मिलने के बहाने बुलाकर कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। आरोप है कि तमंचे से उस पर फायर झोंक दिया, लेकिन फायर मिस हो गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में सचिन कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही पति परेशान कर छोटी-छोटी सी बात पर मारपीट करता रहा है। उसके दो बच्चे हैं। दोनों सचिन के साथ रहते हैं। डैंसो चौक के पास सचिन रह रहा है। आठ जनवरी को उसने उसे बच्चों से मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि घर में पहुंचते ही उसने दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया। अलमारी से तमंचा निकालकर हत्या की नीयत से उस फायर कर दिया। हालांकि फायर मिस होने से उसकी जान बच गई। आरोप है कि सरिये से उसके सिर में वार किया। जिससे वह लहूलुहान होकर गई। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। तब उसे ताला खोलकर बाहर निकाला और मौका मिलने पर हत्या कर देने की धमकी दी। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!