पाटी में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े

चम्पावत(आरएनएस)।  पाटी में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए। तीनों दुकानों से चोरों ने नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दुकानदारों ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। पाटी ब्लॉक के भुम्वाड़ी गांव में चोरों ने तीन दुकानों पर धावा बोल दिया। प्रधान दीपक भट्ट ने बताया कि चोरों ने भुम्वाडी गांव के ओमकार उपाध्याय की दुकान का तोड़ दिया। जबकि मुकेश भट्ट और भाष्कर जोशी की दुकान के ताले और दीवार तोड़ दी। तीनों दुकानों से चोर सामान और नगदी उड़ा ले गए। पीड़ितों ने चोरी की तहरीर पाटी थाने में दी है। सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने मौके में पहुंचकर जानकारी जुटाई। इधर ग्रामीण कमल भट्ट, दीपक उपाध्याय, बब्लू उपाध्याय, देवकी नंदन, रमेश भट्ट, दीपक भट्ट, सुरेश चंद्र, उर्वादत्त, जशोधर आदि ने मामले के खुलासे की मांग की है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने शीघ्र चोरों को दबोचने का दावा किया है।


Exit mobile version