पाटी महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता शिविर का शुभारंभ

चम्पावत(आरएनएस)। पाटी 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो आर के पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। डा प्रवीण कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये छात्र-छात्राओं को उद्यमिता की जानकारी दी। इस दौरान जिला समन्वयक रमेश रमेश चंद्र पंत ने उत्तराखंड की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नवाचार और उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए उद्यमिता की अवधारणा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मास्टर ट्रेनर पंकज तिवारी ने देवभूमि उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया। उन्होंने ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नये उद्यमियों और बिजनेस आइडियाज वालों के लिए कारगर साबित होगा। साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण किट प्रदान की गई। इस दौरान प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी ऋतु,अल्का आर्या,हीना परवीन, डा जगत सिंह, डा शिवानी कर्नाटक, शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष बब्लू पाटनी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version