पति की मौत के बाद पत्नी पर केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल पुलिस ने पति के खुदकुशी के बाद आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि महिला के किसी ओर से संबंध होने के चलते पति ने परेशान होकर फांसी पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत कर बताया कि 19 मार्च को उसके पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोप लगाया कि पुत्र की पत्नी के किसी और युवक से संबंध थे। इसको लेकर वह घुट-घुटकर जी रहा था। पत्नी कई बार उसे अपनी प्रेमी से मरवाने की धमकी देती थी। इससे वह बेहद परेशान रहने लगा था। आरोप है कि पत्नी की हरकतों के चलते उसने 19 मार्च को अपनी जान दे दी। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version