पति की हत्या के आरोप में पत्नी के खिलाफ मुकदमा
रुड़की। पत्नी पर प्रेमी और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पति का अपहरण कराकर हत्या कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में शशि देवी पत्नी कालूराम निवासी डिफेंस कॉलोनी ढंडेरा रुड़की हाल निवासी ग्राम ढाबा माजरा सलोनी थाना बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि उनके पुत्र मनीष कुमार की शादी अंजू नामक युवती से हुई थी। बताया कि डिफेंस कॉलोनी में बने मकान में वह अपने बेटे और बहू के साथ में रहती थी। कभी-कभी वह अपने गांव चली जाती थी। आरोप है कि पुत्र वधु अमन नामक युवक के संपर्क में थी। पति के जाने पर वह घर आता था, जिसका परिवार के लोगों ने विरोध किया। पुत्रवधू को काफी समझाया गया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। अमन के साथ रिश्ते खत्म करने से इनकार कर दिया। इस साल 12 फरवरी को वह डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में मौजूद थे। तभी उनके घर के बाहर आकर एक कार रुकी। जिसमें तीन लोग उतर कर घर के भीतर आए। उन्होंने गाली-गलौज मारपीट शुरू कर दी। उसके पुत्र मनीष कुमार को जबरन कार में बैठाकर उसका अपहरण कर ले गए साथ में उनकी पुत्रवधू भी चली गई। बाद में आसफ नगर के एक बाग उनके बेटे का शव मिला। रुड़की और मंगलौर कोतवाली ने एक दूसरे क्षेत्र का मामला बताकर मुकदमा दर्ज नहीं किया। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अंजू, अमन, पोरस और भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली को सौंपी गई है।