पथरी शराब कांड का 10 हजार का इनामी दबोचा

हरिद्वार। बीते माह थाना पथरी क्षेत्र में हुए शराब कांड में फरार चल रहे दस हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या व आबकारी अधिनियम के मामले में वांछित आरोपी नरेश पुत्र सूरजभान निवासी फुलगढ थाना पथरी को यूपी के मेरठ जनपद के मवाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम ततीना से गिरफ्तार किया गया है। पिछले महीने पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम फूलगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी थी। मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी बबली, उसके पति बिजेंद्र व देवर नरेश को आरोपी बनाते हुए हत्या का मुकद्मा दर्ज किया था। जिसमें बिजेंद्र व ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई बबली को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन नरेश पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था। लगातार फरार चल रहे नरेश पर एसएसपी ने दस हजार का इनाम का घोषित किया था। मामले की जांच कर रही एसआईटी व पुलिस टीम ने आरोपी नरेश को यूपी के मेरठ जनपद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशनदेही पर पुलिस ने शराब रखने में प्रयुक्त की गयी तीस लीटर की खाली जरीकेन बरामद की है। पुलिस टीम में एसआईटी निरीक्षक पृथ्वी सिंह, पथरी थानाध्यक्ष पवन डिमरी, एसआई देवेंद्र तोमर, हेडकांस्टेबल बिजेंदर चौहान, कांस्टेबल सुखविंदर शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!