पथरी पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है। एसओ पत्थरी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस के अनुसार कासमपुर निवासी आरोपी फिरोज पुत्र निसार पर कलियर, पथरी थाने समेत अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी स्मैक बेचने का धंधा करता है। बताया कि आरोपी के खिलाफ पथरी थाने में एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिश देती रही, लेकिन आरोपी ठिकाने बदलता रहा। आरोपी की तलाश में चार थानों की पुलिस लगी थी। पथरी पुलिस ने आरोपी को सोमवार देर शाम गांव कासमपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसओ पथरी रविन्द्र कुमार, रोहित कुमार, अजय कुमार, नारायण, राकेश नेगी आदि उपस्थित थे। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी थी गांव कासमपुर से ही आरोपी को पकड़ा गया है।