पथरी के ग्रामीण क्षेत्र में दो माह पुरानी सड़क गड्ढों में तब्दील

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी क्षेत्र में बदहाल सड़कों से ग्रामीण परेशान हैं। पथरी से सुभाषगढ़ तक का छह किलोमीटर लंबे मार्ग गहरे गड्ढें बने हुए है। जिससे राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण इस मार्ग की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया है, जबकि ग्रामीण बार-बार इस सड़क को ठीक करने की मांग कर रहे हैं। इस सड़क में निकले नुकीले पत्थर और गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। आए दिन लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में नाराजगी है। ग्रामीण वीरू चौहान, सूरज कुमार, जीतू राम, बलबीर सिंह, सुभम चौहान और अन्य का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को कई बार इस सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया और गड्ढों को बंद करने के लिए लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, दूसरी ओर धनपुरा पीठ बाजार से पथरी तक दो माह पहले ही बनाई गई सड़क भी पूरी तरह से टूटकर गड्ढों में बदल गई है। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए ठेकेदार और जेई के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। सड़क की खस्ताहालत को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी गुस्सा है, और उन्होंने संबंधित विभाग से तत्काल सुधार की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!