पटेलनगर में 31 अगस्त से गणेश उत्सव की शुरूआत
देहरादून। पटेलनगर में सालाना गणेश उत्सव की शुरूआत 31 अगस्त से हो रही है। गणेश उत्सव समिति ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चड्डा ने बताया कि 31 को सुबह 11 बजे मनभावन वेडिंग पॉइंट गुरु रोड से गणेश जी की प्रतिमा के साथ मंगल कलश यात्रा भजन कीर्तन करते हुए श्री श्याम सुंदर मंदिर पटेल नगर के पीछे गणेश उत्सव पंडाल में पहुंचेगी और विधि विधान से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। शाम को सांई रेखा शर्मा भजन संध्या करेंगी। भजन संध्या 9 सितंबर तक प्रतिदिन होगी। जिसमें देहरादून, सहारनपुर, पटियाला, पोंटा साहब, विकास नगर, हरिद्वार के भजन गायक भजन प्रस्तुत करेंगे। महादेव आर्ट ग्रुप प्रतिदिन आकर्षक झांकियां दिखाएंगे। महिला संकीर्तन मंडली भजन व आरती करेगा। दस सितंबर को सुबह पंडाल में हवन और श्री श्याम सुंदर मंदिर में भंडारा होगा। इसके बाद मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी। आयोजन समिति ने हरिद्वार से सात फीट की गणेश जी की मूर्ति लेकर आई है। पंडाल को वॉटर प्रूफ बनाया गया है। श्री गणेश उत्सव समिति पटेलनगर के प्रधान तेजेंद्र हरजाई, महामंत्री मनीष जौली, संयोजक योगेश आनंद, चंद्र मोहन आनंद, भूपेंद्र चड्डा, मनोज सूरी, सुमित जौली ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।