02/04/2024
पतंजलि की छात्रा से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार(आरएनएस)। पतंजलि मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़खानी और ब्लैकमेल का मामला सामने आया है। छात्रा की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हरियाणा के गोहाना की युवती कनखल क्षेत्र में किराए पर रहकर पतंजलि पतंजलि मेडिकल कालेज से पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने पूर्व में आरोग्यम सिटी में कमरा किराए पर लिया था। अनुभव त्यागी ने उसे कमरा उपलब्ध कराया था। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई थी। आरोप है कि नजदीकी बढ़ने पर उन्होंने एक दूसरे के साथ फोटो ली थी। कुछ समय बाद दोस्ती खत्म होने पर वह उन फोटो को लेकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि उस वक्त शिकायत करने पर उसने अपनी गलती मानकर भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने का वायदा किया था। आरोप है कि कुछ समय बाद वह फिर से उसे परेशान करने लग गया।