29/07/2023
पासपोर्ट बनवाने को डिजिलॉकर से जमा करें दस्तावेज
देहरादून। पासपोर्ट बनवाने के लिए अब मूल दस्तावेज ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक डिजिलॉकर से आनलाइन दस्तावेजों को जमा कर सकेंगे। इससे अब पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया में जो समय लगता था, वह और कम हो जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ओर से पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन जमा करने के दौरान डिजिलॉकर के माध्यम से आधार व अन्य दस्तावेजों को अपलोड करने की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। डिजिलॉकर के माध्यम से दस्तावेज अपलोड करने के लिए आवेदक ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।