पशु चिकित्सालय ग्रामीण क्षेत्रों के मध्य रखने को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में पशु चिकित्सालय का भवन विक्रय हो चुका है जिसके बाद पशु चिकित्सालय को ग्रामीण क्षेत्रों के मध्य रखने को ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि अल्मोड़ा सदर पशु चिकित्सालय का भवन जिसमें वर्षों से पशु चिकित्सालय संचालित हो रहा था वह विक्रय हो चुका है। जिससे ग्राम सभा खत्याड़ी, बरसीमी, पहल, सैनार, तलाड़, गरभनार, माल, सरसों, रैखोली, स्याली और अल्मोड़ा शहर की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा है कि पशु चिकित्सालय को इन ग्रामसभाओं के मध्य रखा जाय जिससे आसपास के गाँवों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यदि पशु चिकित्सालय इन गाँवों के मध्य नहीं रखा जाएगा तो समस्त ग्रामवासी आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी। यहाँ ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान माल राजेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सैनार अर्जुन सिंह, ग्राम प्रधान बाड़ी किशन बिष्ट, ग्राम प्रधान रैखोली हेम भंडारी, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, विपिन बिष्ट, हितेश नेगी, मदन बिष्ट व इन गाँवों के ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version