पशु चिकित्सालय से एसी की तांबे की वायरिंग चुराने में दो गिरफ्तार

ऋषिकेश। डोईवाला में पशु चिकित्सालय के एसी की तांबे की वायरिंग चोरी के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक पशु चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को पशु चिकित्सालय के अंदर घुसकर चोरों ने एसी की तांबे की वायरिंग चोरी कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। शुक्रवार को सतनाम ढाबे के पास से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र बाबूराम और मोहित कुमार पुत्र संगम साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला के रूप में हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

शेयर करें..