पश्चिम बंगाल : कूड़े के ढेर में पड़े बक्से में जोरदार धमाका, 17 साल के किशोर की दर्दनाक मौत
कोलकाता (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल के अजमतला में कूड़े के ढेर में पड़े देसी बम के धमाके से 17 साल के किशोर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ये घटना शनिवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में हुई। जानकारी के मुताबिक ये घटना कोलकाता से 15 किलोमीटर दूर अजमतला इलाके में हुई जो रहारा पुलिस थाने इलाके में आता है। मृतक की पहचान शेख साहिल के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक के दादा को कूड़े में एक लोहे का बक्सा मिला जिसे वो घर ले आए।
बताया जा रहा है कि साहिल के दादा को लगा कि ये लोहे का कोई बक्सा है जिसमें कुछ भारी भरकम सामान होगा। घर पर मौजूद शेख साहिल ने वो बक्सा अपने दादा से ले लिया और उसे खोलने की कोशिश करने लगा। जब वो बक्सा उससे नहीं खुला तो उसने वो बक्सा जमीन पर फेंक दिया। जमीन पर फेंकते ही उस बक्से में जोदरार धमाका हुआ।
पुलिस के मुताबिक घायल किशोर को बैरकपुर स्थित बीएन बोस सब डिविजनल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उसे सागर दत्ता अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सागर दत्ता अस्पताल में ले जाने के दौरान ही किशोर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि कूड़े के ढेर में बम किसने रखा। कूड़दान में बम मिलने की घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है।