पर्यटन व्यवसायियों ने किया चारधाम में यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने का विरोध

हरिद्वार(आरएनएस)। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं की संख्या सीमित किए जाने का पर्यटन व्यवसायियों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि जल्दबाजी में नियम लागू करना अन्यायपूर्ण है। इस तरह का आदेश देकर उनकी रोजी-रोटी छीनने का प्रयास किया जा रहा है। पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसायियों की बैठक पंचपुरी ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के रोड़ी बेलवाला कार्यालय पर हुई। इसकी अध्यक्षता उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश संरक्षक संजय चोपड़ा ने की। बैठक में संजय चोपड़ा ने कहा कि सरकार को जल्दबाजी में ट्रांसपोर्ट पर्यटन उद्योग पर नए नियम लागू करने से पूर्व परिवहन व पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों से चर्चा करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में शीघ्र ही आम सभा कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।