पर्यटन गांव सारी में सात दिवसीय नाटक मंचन का हुआ शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। नाटक मंचन कमेटी सारी के सहयोग से सात दिवसीय नाटक मंचन का विधिवत शुभारंभ हो गया है। नाटक मंचन के पहले दिन श्रीकृष्ण जन्म लीला की कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। जिसका ग्रामीणों ने देर रात तक आनंद उठाया। नाटक मंचन का यह कार्यक्रम 29 नवम्बर तक चलेगा। तुंगनाथ घाटी के पर्यटक गांव सारी में सात दिवसीय नाटक मंचन को लेकर सुबह पुजारी अजय मैठाणी ने नाटक मंचन स्थल की पूजा, हनुमान चालीसा गायन के साथ ही हनुमान ध्वज स्थापित किया। कार्यक्रम के निर्विघ्नन संपंन व सफलता के लिए हनुमान के पश्वा, क्षेत्र रक्षक भूतनाथ, मां देवी भगवती अवतरित कर उनका आशीर्वाद लिया गया। बुधवार रात्रि को सात दिवसीय नाटक मंचन के पहले दिन श्रीकृष्ण जन्म लीला का भव्य मंचन किया गया। जिसमें गांवों के कलाकरों ने जोरदार प्रस्तुतियां देकर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों के अच्छे अभिनय पर देर रात तक पंडाल तालियों से गूंजता रहा। 24 नवम्बर को गढ़वाली में उषा अनिरुद्ध की लीला, 25 नवम्बर को अंगद-रावण संवाद, 26 नवम्बर को गढ़वाली में कृष्ण-सुदामा लीला का मंचन, 27 नवम्बर को भक्त प्रह्लाद, 28 नवम्बर को शकुन्तला-दुश्यंत लीला एवं 29 नवम्बर को श्रवण कुमार का नाटक मंचन किया जाएगा। सात दिवसीय नाटक मंचन के पहले दिन कार्यक्रक का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान मनोरमा देवी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यकमों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। इससे आने वाली पीढ़ी को धार्मिक कथाओं से रूबरू होने का मौका मिलता है। साथ ही लोगों को मनोरंजन का साधन भी उपलब्ध होता है। उन्होंने युवक एवं महिला मंगल दल की पूरी टीम को बधाई दी है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप प्रधान अनीता देवी, प्रेमा देवी, पैमायश सिंह नेगी, नाटक मंचन कमेटी के अध्यक्ष मनोज नेगी, युमंद अध्यक्ष धर्मेन्द्र भट्ट, जीएस भटट समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।