पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री महाराज को दिया खाटुवा आने का न्योता

महासू देवता मंदिर खाटुवा के बहु विकास योजना को धरातल पर उतारने की मांग
विकासनगर। सात खतों के मुख्य केंद्र में स्थित महासू देवता मंदिर खाटुवा के बहुविकास की योजना को धरातल पर उतारने की मांग स्थानीय बाशिंदों ने पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज से की है। ग्रामीणों ने काबीना मंत्री के आवास पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए खाटुवा आने का न्योता दिया गया। रविवार को ज्ञापन सौंपने गए ग्रामीणों ने बताया कि पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग की ओर से महासू देवता मंदिर खाटुवा के बहु विकास की योजना तैयार की गई है। लेकिन इसे अभी तक धरातल पर उतारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। बताया कि बहु विकास योजना को अमल में लाने से क्षेत्र में धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं को ही गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। खाटुवा स्थित महासू देवता मंदिर में लाखों लोगों की अटूट आस्था है। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां देव दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में श्रद्धालु और पर्यटक यहां रुकते नहीं हैं। ग्रामीणों ने काबीना मंत्री से जल्द बहुविकास की योजना को धरातल पर उतारने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मंदिर के बजीर केशर सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, रमेश शर्मा, श्याम दत्त डोभाल, दीवान सिंह राणा, सुरेश राणा, विजय राणा, विशन दत्त शर्मा, अमित चौहान, कुलदीप चौहान आदि शामिल रहे।