पर्यटकों की कार खाई में गिरने से पांच लोग घायल
देहरादून। गाजियाबाद के पर्यटकों की कार खाई में गिरने से पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी को खाई से निकाल कर प्राथमिक उपचार दिलाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार दिन में सूचना प्राप्त हुई कि क्वासी लाखामंडल रोड पर एक कार खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता मय फोर्स एसडीआरएफ टीम के तथा 108 एंबुलेंस को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। थाना चकराता से करीब 20 किलोमीटर दूर लाखामंडल रोड पर दावना धार के पास एक स्कॉर्पियो कार यूपी 14 सी के 4502 अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे करीब 120 मीटर चली गई, जिसमें सवार मोहित पुत्र रोशनलाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश तथा विपिन पुत्र सतपाल निवासी इंद्रपुरी, लोनी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र करीब 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय जनता व एसडीआरएफ टीम के सहयोग से सडक़ पर लाया गया तथा 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु सरकारी अस्पताल चकराता रवाना किया गया। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का उपचार चल रहा है। घटनास्थल राजस्व क्षेत्र होने के कारण संबंधित अधिकारी गणों को सूचित किया गया है।