पर्यटक और टैक्सी चालकों में मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग

नैनीताल(आरएनएस)।  मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने बीते दिनों नैनीताल में पर्यटक और टैक्सी चालकों के बीच हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में व्यापारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि नैनीताल में पर्यटक और स्थानीय कथित टैक्सी चालकों के बीच मारपीट के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। इससे पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रकरणों पर सख्ती से जांच होना अनिवार्य है। कहा कि पर्यटक के साथ मारपीट निंदनीय होने के साथ ही नैनीताल की पर्यटन छवि के लिए बेहद घातक है। हालांकि पर्यटको की ओर से अनैतिक या अश्लील मांग भी गलत है। घोड़ा या टैक्सी चालक द्वारा इस बात की रिपोर्ट पुलिस से करनी चाहिए थी। कानून तोड़कर पर्यटकों के साथ मारपीट करना गलत है। उन्होंने पुलिस से मांग की है, कि मारपीट करने वाले संबंधित चालकों का सत्यापन कराया जाए। और वह किसी यूनियन से संबद्ध है या नहीं इस बात की भी पुष्टि की जाए। पुलिस द्वारा घोड़ा और टैक्सी चालकों को भी सख्ती से यह निर्देश देना जरूरी है, कि पर्यटक के साथ मारपीट और कानून को हाथ में लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पर्यटकों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग उठाई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version