पर्यटक ने कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी, केस दर्ज

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में सड़क पर खड़े पर्यटक वाहन को हटाने के लिए कहने पर पर्यटक खुद को एडवोकेट बताकर मौके पर तैनात पुलिसकर्मी से भिड़ गया। आरोप है कि उसने बीच सड़क पुलिस को धमकाते हुए कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने पर्यटक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में उसे कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रविवार रात्रि मल्लीताल कोतवाली के एसआई अविनाश मौर्य अन्य पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग अभियान पर थे। इसी बीच अशोका पार्किंग के पास काफी देर से खड़े एक पर्यटक के वाहन से जाम लगने लगा। वाहन को हटाने के लिए उन्होंने महिला कांस्टेबल को भेजा। महिला कांस्टेबल ने पर्यटकों से वाहन हटाने को कहा तो भीतर बैठा पर्यटक खुद को एडवोकेट बताकर हेकड़ी दिखाने लगा। मामला बढ़ता देख एसआई और अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन पर्यटक उनसे भी भिड़ गया। इस दौरान सड़क पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। हंगामा और भीड़ बढ़ती देख पुलिस कर्मियों ने पर्यटक को कोतवाली चलने को कहा तो वह हाथापाई पर उतर आया। उसने कांस्टेबल वीरेंद्र गोले की वर्दी भी फाड़ दी। इस पर पुलिस पर्यटक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। जहां कांस्टेबल गोले की तहरीर पर ग्राम चांदपुर रोपण रूपनगर पंजाब निवासी राहुल शर्मा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।