पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी ग्रीन हिल्स स्वच्छता यात्रा

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा ग्रीन हिल्स स्वच्छता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ग्रीन हिल्स संस्था विगत 10 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करती आ रही है। 2013 से संस्था के कार्यों की शुरुआत स्वच्छता की अलख जगाने से ही की गई थी। 2014 में देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अपने आस पास को गन्दगी से मुक्त रखने के लिए, कूड़े के उचित निस्तारण के लिए और गन्दगी की दासता से आज़ादी दिलाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इसके माध्यम से आमजन को स्वच्छता से जोड़ने का आह्वान भी किया गया था क्योंकि बिना सबके सहभागिता के उद्देश्य की प्राप्ति नहीं हो सकती। पूर्व की भांति ग्रीन हिल्स स्वच्छता यात्रा का आरम्भ अल्मोड़ा शहर में आगामी 18 नवम्बर सोमवार से हो रहा है। यह यात्रा लगभग एक माह तक चलेगी। इस यात्रा के माध्यम से संस्था अल्मोड़ा के प्रत्येक वार्ड-प्रत्येक मोहल्ले तक पहुँच कर स्वच्छता के लिए जनजागरण का कार्य करेगी साथ ही स्वच्छता एवं अन्य सम्बंधित समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे ताकि आने वाले समय में उन समस्याओं के निराकरण करने के लिए आवाज़ उठाई जा सके। यात्रा का शुभारम्भ मुरली मनोहर वार्ड से किया जायेगा। यात्रा प्रतिदिन किसी एक मोहल्ले, वार्ड से होकर गुजरेगी। संस्था सचिव डॉ वसुधा पंत ने कहा कि सम्बंधित वार्ड, मोहल्ले के निवासी इस यात्रा में शामिल होकर यात्रा के उद्देश्य को सफल बनाएं।


Exit mobile version