Site icon RNS INDIA NEWS

पर्यटन सीजन में एंड्रायड टिकट मशीनें बनीं आफत

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम को हाईटेक बनाने की बातें अधिकारियों द्वारा कही जा रही हैं। आधुनिकीकरण के क्रम में एंड्रायड टिकट मशीनों के प्रयोग शुरू किया गया है, लेकिन नई मशीनों में दिक्कतें आना शुरू हो गई हैं। मोबाइल फोन से भी कम बैटरी बैकअप रोडवेज परिचालाकों के लिए पहले दिन से ही सिरदर्द बना हुआ है। अब मशीनों के हैंग और हीट होने के साथ ही ऑन-ऑफ होने जैसी समस्या भी आ रही है।
नैनीताल परिक्षेत्र के हल्द्वानी डिपो की बात करें तो यहां 8 मशीनें खराब हो गई हैं। इन सभी मशीनों में हैंग, हीट होने और ऑन-ऑफ की समस्या सामने आई है। साथ ही कुछ मशीनों में ऑफ रोड दिखा रहा है। जानकारी के अनुसार रूट पर निकलने से पहले मशीनें शुरू न होने की वजह से परिचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई मशीनें रूट पर भी दिक्कत कर चुकी हैं। ऐसे में परिचालक मशीनें लेकर जाने में डर रहे हैं। हल्द्वानी डिपो को 80 मशीनें दी गई हैं और एक हफ्ते पहले ही इनका प्रयोग शुरू हुआ। चंद दिनों में मशीनों में दिक्कत आने से निगम प्रबंधन की योजना पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पर्यटन सीजन में मशीनों में दिक्कत होने से रोडवेज को नुकसान होना तय है।


Exit mobile version