पर्वतीय किसानों को शीघ्र दिया जाए बीमा क्लेम

नैनीताल। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने पर्वतीय किसानों को शीघ्र बीमा क्लेम देने की मांग उठाई है। इस संबंध में गुरुवार को उन्होंने भीमताल में मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि जल्द किसानों को क्लेम नहीं मिला तो किसानों को साथ लेकर आंदोलन होगा।
उन्होंने उद्यान अधिकारी से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानों को बीमा कंपनी द्वारा बीमा क्लेम नहीं दिये जाने की शिकायत की। कहा कि उत्तराखंड के कई जिलों में अन्य बीमा कंपनी द्वारा किसानों को फलों व आलू, सब्जियों का बीमा क्लेम बांटा जा चुका है। जबकि इस वर्ष नैनीताल जनपद में किसानों को मौसम खराब व आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है। फल व सब्जियां खराब होने के कारण दाम भी कम मिले। बताया कृषि मंत्री से भी वार्ता की गई है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष भी बीमा कंपनी द्वारा आलू के बीमा क्लेम में भी गड़बड़ी की गई थी। उन्होंने उद्यान अधिकारी से बीमा कंपनी पर दबाव बनाकर किसानों को जल्द क्लेम देने की मांग की।


Exit mobile version