
आरएनएस सोलन (परवाणू):
परवाणू थाना के अंतर्गत बुधवार को ऊना जिले के अनिल कुमार ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। अनिल परवाणू के मोक्शा हिमालयन रिसोर्ट बनासर में काम करता है तथा परवाणू में नरेश कुमार गांव शांवली डाकघर नयाग्राम तहसील कसौली जिला सोलन के पास किराये पर रहता है। थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया अनिल ने मंगलवार को अपनी जाइलो कर एच आर 38क्यू 6274 अपने मकान से कुछ दूर सड़क के किनारे खड़ी की थी। बुधवार सुबह जब वह अपनी कार के पास पहुंचा तो उसने पाया की कार का शीशा टूटा हुआ है व गाड़ी में से टायर व बैटरी किसी ने चुरा ली है। यह सूचना उसने गांव के अन्य लोगों को भी दी। इसके पश्चात इसे गांव के एक व्यक्ति दीपक शर्मा ने फोन करके बतलाया कि भोजनगर को जाती सड़क पर एक आल्टो कार एच पी63 सी -1265 में आपकी बेटरी व टायर हैं जिस सूचना पर यह तुरंत मौका पर पहुंचा जहाँ इसने अपनी बैटरी व टायर की पहचान कर ली। गाड़ी में दो युवक अवतार सिंह पुत्र लायक राम निवासी गांव व डाकघर फागू तहसील ठियोग जिला शिमला आयु करीब 48 वर्ष व विक्की पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव मथोट वगैन छैला जिला शिमला आयु 31 वर्ष मौजूद थे जिन्होंने इसकी गाड़ी से बैटरी व टायर चुराए हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।