पार्षदों ने की अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की मांग

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की मांग को लेकर स्थानीय पार्षदों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद से ही स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी यहां डायलिसिस जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में, किडनी रोगी हंस फाउंडेशन के डायलिसिस सेंटर पर निर्भर हैं, जहां केवल 6 यूनिट हैं। इसकी वजह से कई मरीजों को हल्द्वानी या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है। पार्षदों ने मांग की है कि एक महीने के भीतर मेडिकल कॉलेज में कम से कम 24 यूनिट का डायलिसिस सेंटर शुरू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में पार्षद वैभव पांडेय, दीपक कुमार, अनूप भारती, चंचल दुर्गापाल, विकास कुमार, प्रदीप चंद्र आर्य और इंतिखाब कुरेशी शामिल रहे।
YouTube video player

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version