पार्षद धामी हत्याकांड के फरार आरोपी के घर की कुर्की
रुद्रपुर। चर्चित पार्षद धामी हत्याकांड के पिछले एक साल से फरार चल रहे हत्यारोपी के मध्य प्रदेश स्थित घर जाकर रम्पुरा पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। इसके बाद भी फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस आरोपी पर ईनाम घोषित करेगी। पुलिस इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
12 अक्तूबर 2020 को भदईपुरा के पार्षद प्रकाश धामी की दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने घर के मुख्य द्वार पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को लेकर लोगों में खासा रोष भी देखा गया था। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के बाद पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता भदईपुरा के पूर्व सभासद राजेश गंगवार व अन्नू गंगवार सहित आठ हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हत्याकांड का एक आरोपी मध्य प्रदेश के जिला मुरैना थाना दिमनी जीना का रिंकू शर्मा उर्फ पंडित पिछले एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने न्यायालय से कुर्की के आदेश लेने के बाद रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने आरोपी के मध्य प्रदेश स्थित आवास जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की की कार्रवाई की। सीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने फरार आरोपी के घर की कुर्की की कार्रवाई की है। जब्त सामान को जमा करा दिया गया है। अब भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस विधिक कार्रवाई करने के बाद आरोपी पर ईनाम घोषित करेगी।