परीक्षा देकर ऋषिकेश घूमने आये दो युवक शक्ति नहर में डूबे

ऋषिकेश। दिल्ली से मेरठ में परीक्षा देने पहुंचे चार युवक परीक्षा के बाद घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंच गए। यहां इन युवकों के साथ हादसा हो गया। जब ये चीला नगर में नहा रहे थे तो दो छात्र शक्ति नहर में डूब गए। सूचना पर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से चार युवक उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित शिक्षण संस्थान में परीक्षा देने के लिए आए थे। चारों युवक मेरठ से घूमने के लिए ऋषिकेश चले आए। सोमवार शाम को करीब 4.40 पर चारों युवक चीला बैराज से करीब 700 मीटर की दूरी पर चीला शक्ति नहर में नहाने लगे। इस दौरान प्रमोद (25) पुत्र विनोद कुमार निवासी नगली बिहार, थाना नजफगढ़ दिल्ली का पैर फिसला और वह नहर में बहने लगा। प्रमोद को बचाने के प्रयास में पंकज (25) पुत्र अनूप सिंह निवासी सेक्टर 16 बी, द्वारिका, बीएसएफ फ्लैट नंबर 162, नई दिल्ली भी नहर के तेज बहाव की चपेट में आ गया। देखते ही देखते कुछ ही देर में दोनों युवक नहर में ओझल हो गए।
युवकों के साथी कमलजीत तेहलान और निशांत राणा ने घटना की सूचना लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि सूचना पर एसडीआरएफ ने नहर में राफ्ट उतारकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी तलाश के बाद दोनों का कहीं अता पता नहीं लग पाया। इन युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version