पार्किंग स्थल बने तो बदलेगी कैंट बोर्ड परिसर की सूरत

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुड़की। कैंट बोर्ड परिसर में पार्किंग की सुविधा आमजन से लेकर कारोबारी चाहते हैं। उनका कहना है कि पार्किंग स्थल बनने से आमजन और कारोबारियों को काफी लाभ मिलेगा। सड़कें भी चौड़ी होनी चाहिए। इसके अलावा एबी केबल की मांग भी उठी है। लोगों का कहना है कि वार्ड जनप्रतिनिधि नहीं होने से समस्या बढ़ रही हैं। वार्डों के अतिक्रमण हटने से भी सड़कें चौड़ी होगी।
अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कैंट बोर्ड के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। जनप्रतिनिधि से लेकर कैंट बोर्ड अफसर चुनाव को लेकर चर्चा और रणनीति बनाने लगे हैं। वही कैंट बोर्ड भंग होने से परिसर में परेशानियां भी बढ़ी है। राहुल चौधरी, अनिमेष सिंह, सुषमा, कुमकुम, रावत, सलीम खान, राजेश वर्मा, विकास बंसल, संजीव, देवेंद्र गिरी, नीरज, अनिता, ललिता बंसल और मंजू ने बताया कि कैंट बोर्ड परिसर में कोई भी पार्किंग स्थल नहीं है। यहां लोग अपने घरों के पास या सड़क किनारे वाहन पार्क करते हैं। इससे आमजन से लेकर कारोबारियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। सड़कों का लेवल यहां ठीक हो जाए तो बेहतर सुविधा हो जाएगी। एबी केबल होने से तारों के जंजाल से छुटकारा मिल जाएगा।
कैंट बोर्ड सीईओ विशाल सारस्वत ने बताया कि कैंट बोर्ड में चुनाव होने की घोषणा हो चुकी है। जनप्रतिनिधि अपने वार्ड के सुधारात्मक कार्यों को लेकर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखकर विकास कार्य कराएंगे। कैंट बोर्ड की ओर से भी सुधारात्मक कार्य होते रहते हैं।

शेयर करें
Please Share this page as it is