पार्किंग में खड़ी कार सरकते हुए गंगा में गिरी

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट स्थित पार्किंग से रविवार को एक कार सरकती हुई गंगा में जा गिरी। इस दौरान घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने रस्सी के सहारे पानी में आधी डूब चुकी कार को बाहर निकाला। त्रिवेणी घाट पुलिस के मुताबिक रविवार को दोपहर करीब एक बजे जल पुलिस चौकी के पास पार्किंग में खड़ी हरियाणा के नंबर की एक कार सरकते हुए त्रिवेणी घाट के मुख्य प्लेटफार्म को पार करते हुए गंगा में गिर गई। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घाट पर लोगों के शोर मचाने की आवाज सुनकर जल पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद कार को रस्सी से खींचकर बाहर निकाला। गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था। चौकी प्रभारी ने बताया कार लेकर डोईवाला से तीन लोग त्रिवेणी घाट आए थे। यहां पार्किंग में कार को न्यूटल पार्क करने के बाद वे त्रिवेणी घाट परिसर में घूमने निकल पड़े। इस दौरान कार खिसकती हुई प्लेटफार्म से 15 मीटर दूर गंगा में पहुंच गई। कार निकालने वाली टीम में हरीश गुसाईं, अनिलपाल, मुकेश पंवार, त्रेपन सिंह, विनोद सेमवाल आदि शामिल रहे।