पारिवारिक कलह में व्यक्ति ने सल्फास खाकर की आत्महत्या
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चिरंजीपुर निवासी व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते सल्फास खाकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। कोतवाली क्षेत्र के चिरंजीपुर निवासी सुनील मासी (40) पुत्र इनायत मासी ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। बताया गया है कि गुरुवार सुबह को सुनील मासी ने सल्फास खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। चौकी प्रभारी किशन देवरानी ने बताया कि मृतक नशे नशे का आदि था। लगातार नशे का सेवन करता था, जिसके चलते परिवार में आये दिन कलह होता रहता था। बताया कि बुधवार को भी आरोपी नशे में घर पहुंचा, जिस पर पत्नी ने विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस पर मृतक की पत्नी गुस्से में आकर मायके चले गयी। जिसके चलते ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया कि सुनील के दो बच्चे हैं जिनमें पांच वर्ष का बेटा व साढ़े तीन वर्ष की एक बेटी है।