परिवार रजिस्टर की नक़ल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए भटकने लगे ग्रामीण
पिथौरागढ़। ग्राम पंचायत अधिकारियों की प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल से लोग परेशान होने लगे हैं। ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नक़ल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड संशोधन, नाम सम्मिलित करने जैसे काम नही हो रहे हैं। वहीं परिवार रजिस्टर की नक़ल न मिल पाने के कारण आय, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहे हैं, और उधर जिला मुख्यालय में गंगोलीहाट के सभी ग्राम पंचायत अधिकारीयों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है। उनका कहना है कि हमारे कार्यों का मर्जर हमें विश्वास में लिए बिना एक तरफ़ा निर्णय लिया गया है जो उन्हें स्वीकार नहीं है। अगर मर्जर करना है तो विकास एवं पंचायतराज दोनों का विभागीय मर्जर किया जाए न कि कार्यात्मक। प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष योगेश भारती, राजकुँवर कंडारी, गिरीश गहतोड़ी, सुन्दर सिंह, सचिन बोहरा, रंजना खाती, मोहित, सुशील सती, भानु प्रताप, सोहन लाल, चेतन पांडे आदि कर्मचारी थे।